30 Jan 2016

नाभिदर्शना अप्सरा सिद्धि साधना



जीवन्त साधकों की…..जीवन्त साधना…नाभिदर्शना अप्सरा । प्रेम, सौन्दर्य, मधुरता, रस, आनन्द साकार स्वरूप प्रत्येक साधक के मन में अप्सरा साधना करने की इच्छा कभी न कभी जरूर होती है और हो भी क्यों न? शायद कोई पत्थर ही होगा जो रूप की अगाध राशि के दर्शन को लालायित नहीं होगा, सृष्टि में जो भी सत्य है, वह शिवमय है जिसमें भी शिव मौजूद हैं, वह सुन्दर है। अप्सरा तो रूप की खान है, एक ऐसा सौन्दर्य जो मृतप्रायः व्यक्तियों में भी प्राण और ऊर्जा का नया संचार कर दे। झील सी गहरी आंखें जिनमें प्रेम का भाव प्रतिपल डूबता और उतरता है, रस से भरे अधखुले अधर जिनके स्पर्श से जीवन की सारी त्रासदियां उड़नछू हो जाती हैं, फिर, विरला ही कोई साधक होगा जो ऐसी रूपसी सहचरी का कुछ क्षणों के लिये साथ नहीं चाहेगा। जीवन तो क्षणों में जीया जाता है, बाकी समय तो सिर्फ उत्तरदायित्त्व निभाने में खप जाता है।


हर कोई जो साधक है, उसके मन में सौन्दर्य का रस हिलोरें लेता है, बिना सौन्दर्य को जांचे-परखे कोई साधक साधना में ऊपर की ओर उठ नहीं सकता है क्योंकि साधक जिज्ञासु हैं। साधक सौन्दर्यबोध से ओत-प्रोत हैं और अप्सरा रूप की देवी हैं। विश्वामित्र ॠषि के तप को भंग कर दे, ऐसी अनिद्य सुन्दरी, मेनका सौन्दर्य की चरमोत्कर्ष परिभाषा है।
जब आप साधक बनते हैं, तब आप प्रकृति से जुड़ते हैं और प्रकृति में सौन्दर्य बिखरा पड़ा है। उगते सूरज की लालिमा, खिलते पुष्पों केे रंगों में, सागर के जल की तरंगों में, तितलियों की चंचलता में, मोर के अहंकार में, बादल की सजलता में, नदी के कटाव में, इन सभी में सुन्दरता का वास है और अप्सरा में ये सारे तत्त्व एक जगह पर सिमट जाते हैं।


जब साधक के आह्वान पर अप्सरा आती हैं, तब इत्र में घुली श्वासों का उच्छवास, उन तीखे नयनों की धार, रुन-झुन करती पायल की झंकार और हर श्वास के साथ उठता-गिरता प्रेमासिक्त हृदय साधक को यौवन और जीवन का वरदान दे देती हैं। जीवन के सारे ताप पूर्णिमा की रात उस रूपसी के रूप की चांदनी में शीतल हो जाते हैं, एक ऐसी तृप्ति मिल जाती है, जिसकी जन्मों से प्यास है।


आखिर स्वर्ग का मुख्य आकर्षण अप्सराएं ही तो हैं, यही आकर्षण तो मनुष्य से सारी जिन्दगी अच्छे काम कराता है, क्योंकि मृत्यु उपरांत उस सौन्दर्य की देवी जिसे अप्सरा कहते हैं, उनके दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा, पर मंत्रों में इतनी शक्ति निहित है कि उनके द्वारा अप्सरा को नियंत्रित किया जा सकता है। जो कामना नर को खींच कर सुरपुर ले जाती है। वही खींच लाती है, मिट्टी पर अम्बर वालों को।



कौन हैं अप्सरा?

अप्सराओं की उत्पत्ति के सम्बन्ध में यह निश्चित तथ्य है कि समुद्र-मंथन में पहले रम्भा अप्सरा की उत्पत्ति हुई, और उसके पश्चात् अमृत घट और तत्काल पश्चात् भगवती लक्ष्मी प्रकट हुईं, इसलिए अप्सराओं का महत्व अन्य रत्नों की अपेक्षा अत्यधिक है। रूप, रस और जल तत्व प्रधान होने के कारण ही इनका नाम अप्सरा पड़ा और इनके गुण देवताओं के गुणों के समान ही पूर्ण रूप से प्रभावशाली हैं।

ये भी कहा जाता है कि इन्द्र ने 108 ॠचाओं की रचना करके इन अप्सराओं को प्रकट किया। रम्भा के अलावा जिन अन्य अप्सराओं का वेदों और पुराणों में जिक्र आता है, उनके नाम हैं उर्वशी, मेनका, और तिलोत्तमा।

साधना-पथ में साधक अपने मन पर नियंत्रण चाहता है जिससे कि वह अपने अंतर्मन में उतर कर मनन कर सके, पर मन में तो कामनाएं बसती हैं और वे मूलतः प्रेम-जनित होती हैं। अब हृदय अर्थात् उर में जो बस जाती है, उसे उर्वशी कहते हैं और उर्वशी तो हम सबके मन में है। उर्वशी-जनित भाव के कारण ही तो प्रेम की तरंगें मन में उठती हैं और प्रीत में किसी प्रकार की बंदिश नहीं होती। पूर्णिमा की रात जब आसमान से चांदनी की शीतल किरणें भी प्रेम में संतप्त युगलों को दग्ध कर देती हैं, उस रात्रि में नाभि दर्शना अप्सरा साधकों के आह्वान पर सुरपुर से धरती पर आती है।
ब्रह्म साधना से भी आवश्यक और उसे करने से पूर्व अप्सरा साधना साधक को करनी चाहिए।




नाभिदर्शना अप्सरा –

सौन्दर्य की साक्षात् प्रतिमूर्ति, वय में षोडशी और कोमलता से लबालब कमनीय शरीर जो अपने यौवन से इतराया और प्रेम से सिंचित है। प्रतिपल भीनी खुशबू में नहाया तन नाभि-दर्शना के आने की सूचना देता है। इस अप्सरा की काली और लम्बी आंखें, लहराते हुए झरने की तरह केश और चन्द्रमा की तरह मुस्कुराता हुआ चेहरा, कमल नाल की तरह लम्बी बांहें और सुन्दरता से लिपटा हुआ पूरा शरीर एक अजीब सी मादकता बिखेर देता है, और इन्हें इन्द्र का वरदान प्राप्त है, कि जो इसके सम्पर्क में आता है, वह पुरुष पूर्ण रूप से रोगों से मुक्त होकर चिर यौवनमय बन जाता है, उनके शरीर का कायाकल्प हो जाता है, और पौरुष की दृष्टि से वह अत्यन्त प्रभावशाली बन जाता है।




साधना विधान-

इस साधना को आप किसी भी पूर्णिमा अथवा किसी भी एकादशी/चतुर्दशी किसी भी शुक्रवार को सम्पन्न करें। यह रात्रिकालीन साधना है, इस साधना को रात्रि में 10 बजे के पश्चात् सम्पन्न करना चाहिये।
नाभिअप्सरा साधना साधक अपने घर में या किसी भी अन्य स्थान पर एकांत में सम्पन्न कर सकता है। इस साधना में बैठने से पूर्व साधक स्नान कर सुन्दर, सुसज्जित वस्त्र पहनें एवं अपने वस्त्रों पर सुगन्धित इत्र का छिड़काव करें। साधक उत्तर दिशा की ओर मुंह कर आसन पर बैठें। इस साधना में सुगन्धित पुष्पों का प्रयोग करना चाहिये। साधक साधना से पहले ही साधना के आखरी दिन दो सुगन्धित पुष्पों की माला की व्यवस्था कर लें।


सर्वप्रथम अपने सामने लकड़ी के बाजोट पर पीला वस्त्र बिछाकर उस पर गुरुचित्र स्थापित कर, पंचोपचार गुरु पूजन सम्पन्न करें। जिनके गुरु नही है वह साधक गुरु गोरखनाथ जी का चित्र स्थापित कर सामान्य पूजन अवश्य करे । गुरुदेव से साधना में सफलता का आशीर्वाद प्राप्त कर, मुख्य साधना सम्पन्न करें –

1- बाजोट पर एक ताम्र पात्र में अद्वितीय ‘ नाभि दर्शना महायंत्र ’ को स्थापित करें।

2- केशर से यंत्र पर तिलक कर यंत्र का सुगन्धित पुष्पों, इत्र, कुंकुम इत्यादि से पूजन करें।

3- यंत्र के सामने सुगन्धित अगरबत्ती एवं शुद्ध घृत का दीपक लगावें।

3- इसके बाद हाथ में जल लेकर संकल्प करें, कि ‘ मैं अमुक नाम, अमुक पिता का पुत्र, अमुक गौत्र का साधक नाभि दर्शना अप्सरा को प्रेमिका रूप में सिद्ध करना चाहता हूं, जिससे कि वह जीवन भर मेरे वश में रहे, और मुझे प्रेमिका की तरह सुख आनन्द एवं ऐश्वर्य प्रदान करे। ’

4- इसके बाद ‘ नाभि दर्शना अप्सरा माला ’ से निम्न मंत्र जप सम्पन्न करें, इसमें 21 माला मंत्र जप उसी रात्रि को सम्पन्न हो जाना चाहिए।




नाभि दर्शना अप्सरा मंत्र-

॥ ॐ ऐं श्रीं नाभिदर्शना अप्सरा प्रत्यक्षं श्रीं ऐं फट्॥


Om aim shree naabhidarshana apsara pratyaksham shreem aim phat




अगर बीच में घुंघरूओं की आवाज आवे या किसी का स्पर्श हो, तो साधक विचलित न हों और अपना ध्यान न हटावें, अपितु 21 माला मंत्र जप एकाग्रचित्त होकर सम्पन्न करें, इस साधना में जितनी ही ज्यादा एकाग्रता होगी, उतनी ही ज्यादा सफलता मिलेगी। यह साधना 21 दिनों तक करने से पूर्ण लाभ मिल सकता है ।

21 वे दिन माला मंत्र जप पूरी एकाग्रता के साथ सम्पन्न करने के पश्चात् अप्सरा माला को साधक स्वयं के गले में डाल दें। तथा सुगन्धित पुष्पों की एक माला को यंत्र पर चढ़ा दे तथा दूसरी माला भी स्वयं के गले में डाल दें।

मंत्र जप की पूर्णता पर साधक को यह आभास या प्रत्यक्ष होने लगता है कि अप्सरा घुटने से घुटना सटाकर बैठी है। जब साधक को यह आभास या प्रत्यक्ष हो जाएं तो साधक नाभि दर्शना अप्सरा से वचन ले लें कि मैं जब भी अप्सरा माला से एक मंत्र जप करूं, तब तुम्हें मेरे सामने उपस्थित होना है, और मैं जो चाहूं वह मुझे प्राप्त होना चाहिए, पूरे जीवन भर मेरी आज्ञा का उल्लंघन न हो।

तब नाभि दर्शना अप्सरा साधक के हाथ पर अपना हाथ रखकर वचन देती है, कि मैं जीवन भर आपकी इच्छानुसार कार्य करती रहूंगी।

तब इस साधना को पूर्ण समझें, और साधक अप्सरा के जाने के बाद अपने साधना स्थल से उठ खड़ा हो।
साधक को चाहिए कि वह इस घटना को केवल अपने गुरु के अलावा और किसी के सामने स्पष्ट न करें, क्योंकि साधना ग्रन्थों में ऐसा ही स्पष्ट उल्लेख आया है।

साधना सम्पन्न होने पर नाभिदर्शना अप्सरा महायंत्र को अपने घर में किसी गोपनीय स्थान पर रख दें, जो गले में अप्सरा माला पहनी हुई है, वह भी अपने घर में गुप्त स्थान पर रख दें, जिससे कि कोई दूसरा उसका उपयोग न कर सके।

जब भी नाभिदर्शना अप्सरा को बुलाने की इच्छा हो, तब इस महायंत्र के सामने अप्सरा माला से उपरोक्त मंत्र की एक माला जप कर लें, अभ्यास होने के बाद तो यंत्र या माला की आवश्यकता भी नहीं होती, केवल मात्र सौ बार मंत्र उच्चारण करने पर ही अवश्य प्रत्यक्ष प्रकट हो सकती हैं।

इस साधना को स्त्रियां भी सिद्ध कर सकती हैं, नाभि दर्शना अप्सरा के रूप में उन्हें अभिन्न सखी प्राप्त हो जाती है, और उस सखी के साहचर्य से साधिका के शरीर का भी कायाकल्प हो जाता है, और ऐसी साधिका अत्यन्त सुन्दर, यौवनमय और सम्मोहक बन जाती हैं।

वास्तव में ही यह साधना बालक या वृद्ध किसी भी वर्ण या जाति का व्यक्ति या स्त्री सम्पन्न कर सकते हैं, और यदि विश्वास एवं श्रद्धा के साथ इस साधना को सम्पन्न करें, तो अवश्य ही पूर्ण सफलता मिलती है।

साधना सामग्री – 1450/-रुपये.
snpts1984@gmail.com






आदेश........


Catch signals of Soul.

Realisation of the soul or linking oneself to it The is the greatest achievement of human life.  There are so that many Sadhanas and rituals and meditations for this purpose for the simple reason that once a person is able to reach to his soul then his life could change for the better.

Just imagine you could know what is about to happen in the future or that there is some danger lurking around some corner. If one could know all this and much more then life could become so easy and fruitful.  Then one could make amazing and very quick clot progress,  for one would then be able to avoid dangers,  problems and unfavourable circumstances and make the best use of the good opportunities.

This is not mere fantasy.  Rather it could turn out to be real if somehow one could make a contact with the soul that resides within.  If this were to happen and one could unfold the secrets of the future beforehand.  One could avoid future accidents and mishaps by taking the appropriate precautions.  One could know if some new acquaintance is reliable or not.  One could Mai easily realise whether the new friend is there just for his selfishness or he is true. One could foresee whether a business or job would be to one's benefit or not.

Thus one could receive thousands of signals related to the future regarding a variety of issues.  The lord has made this world very mysterious.  But what we do not know is that to every secret there is a key,And we also do know that the key lies in one's soul.

But without the energy of Sadhana the voice of the soul gets stifled.  Then the mind starts to play tricks and one tends to ignore the signals of the soul.The false dazzle of the outer world so blinds the mind that it is unable to see the signals of the soul that it constantly keeps receiving.

You too could activate the voice of the soul.You too could link yourself to the soul.  You too can seek true guidance from the soul.  And through the signals thus received you could change your luck for the better and attain to totality.

This Sadhana should be tried on a Monday early in the morning. Have a bath and wear fresh white clothes, Cover a wooden seat with white cloth,  Sit on a white mat facing North.  On white flowers place a Aatma Cheitanya Yantra.

On all four comers of the Yantra place a betel nut each smeared with vermilion.  Make a circle on the Yantra with turmeric powder and then offer vermilion and rice grains on the Yantra.

Then with a "Praannash-chetana" rosary chant eleven rounds of the following Mantra. 




Mantra:-


।। om Ayeim Gloum Ayeim Tthah Tthall Hum Phat ।।





Do this for eleven days.  If you have some question in mind ask it and within the Sadhana period you shall have the answer . The answer can come as an intuition,  dream or any other medium . One should try with full faith and without doubts. Afier Sadhana drop the Yantra and rosary in a river or pond.

Sadhana articles 6,000-Rs.($90)

Thanks.

28 Jan 2016

तेल मातंगी प्रयोग (भूत-भविष्य दर्शन साधना).

मातंगी नौंवी महाविद्या है। ‘मतंग’ शिव का नाम है और मातंगी उनकी शक्ति है। मातंगी देवी श्याम वर्णा है। इनके मस्तक पर चंद्र इनके तीन नेत्र हैं और यह रत्नजटित सिंहासन पर विराजमान हैं। इनकी साधना सुखमय गृहस्थ, पुरुषार्थ, ओजपूर्ण वाणी तथा गुणवान पति या पत्नी की प्राप्ति के लिए किया जाता है। इनकी साधना वाममार्गी साधकों में अधिक प्रचलित हैं, किंतु सात्विक लोग भी दक्षिणमार्गी पद्धति से इनकी साधना करते हैं।

देवी का सम्बन्ध नाना प्रकार के तंत्र क्रियाओं से हैं। इंद्रजाल विद्या या जादुई शक्ति कि देवी प्रदाता हैं, वाक् सिद्धि, संगीत तथा अन्य ललित कलाओं में निपुण, सिद्ध विद्याओ से सम्बंधित हैं तथा अपने भक्तों को प्रदान करती हैं। देवी, केवल मात्र वचन द्वारा त्रिभुवन में समस्त प्राणिओ तथा अपने घनघोर शत्रु को भी वश करने में समर्थ हैं, जिसे सम्मोहन क्रिया कहा जाता हैं। देवी सम्मोहन विद्या की अधिष्ठात्री हैं।

आज मै यहा एक गोपनीय विधान दे रहा हू,जिसे मैने एक बार फेसबुक पर दिया था और उससे कुछ साधको ने लाभ उठाया है । यह प्रयोग अन्य साधना से कुछ अलग है,इसमे साधक जितना मेहनत करेगा उतना ही उसको लाभ मिलेगा। यहा कोइ भेदभाव नही किया जाता है,इसलिए शिघ्र फलदायक मंत्र पोस्ट करने का मेरा संकल्प है,जिससे आप लाभान्वित हो सके।

यह एक अद्वितीय साधना है "तेल मातंगी" मंत्र साधना,जिसके माध्यम से आप भुत भविष्य वर्त्तमान को देख सकते है। मेरे जिवन मे मैने इस प्रयोग का इस्तेमाल सिर्फ दो बार किया है,उसमे से एक अनुभव पाठकों हेतु बता रहा हूं। यह बात है 2012 का,हमारे पहेचान के एक व्यक्ति है "श्री दिलीप जी",जिनका पुत्र 12 वर्ष का था और स्कूल से वह घर के लिये निकल गया था,जैसे हर रोज स्कूल खत्म होने के बाद घर पहोचता है परंतु वह एक दिन सही समय पर घर नही पहोचा तो सभी लोग उसको खोजने मे जुट गये। दो दिन से ज्यादा का समय हो चुका था परंतु वह नही मिला और उसके माता पिता का तो बुरा हाल था। दिलीप जी ने मुझे बताया "सुशिल जी,मेरा बेटा दो दिन से घर नही आया है,सभी जगह उसका खोज किया परंतु कुछ परिणाम प्राप्त नही हुआ। मैने उस समय उन्हे अच्छे से समझाया "चिंता ना करे,आज रात मे पता चल जायेगा,आपका बेटा कहा है"।

उस समय मैने तेल मातंगी प्रयोग किया और दिलीप जी के बेटे का सही पता मिल गया,वह लोग रात मे ही निकल गये उसे वापिस लाने के लिए । मातारानी के आशिर्वाद से बच्चा सुरक्षित उसी स्थान पर मिला जहा तेल मातंगी प्रयोग मे वह दिख रहा था ।





साधना विधी-विधान:-


साधना शुक्ल पक्ष के प्रथम दिवस पर रात्री मे 9 बजे प्रारंभ करे। साधना 11 दिन का है और 12 वे दिन चमेली के तेल से 100 माला मंत्र का आहुति भी देना है। इस साधना मे वस्त्र-आसन लाल ही रंग के होने चाहिए। माला रुद्राक्ष का हो और नित्य 100 माला जाप करना पडेगा । साधना काल मे 51 माला के बाद आप आराम कर सकते है परंतु उसके बाद बाकी मंत्र जाप करना होगा। मंत्र जाप के समय एक ताम्बे के कटोरे मे चमेली का तेल भरकर सामने रखना है और मंत्र जाप करते समय कटोरे मे भरकर रखे हुए तेल के तरफ देखकर जाप करें। तो कुछ दिनो बाद तेल मे मातंगी जी का चेहरा दिखाई देगा,उसके बाद जब मातंगी जी पुर्ण रुप मे दिखाई दे तो समज जाये "आपका साधना सफल हो गया है ",इस तरहा से साधना पुर्ण होता है। साधना सिद्धि के बाद आप कभी भी प्रयोग करके जो देखना चाहते हो वह देख सकते हो ।




मंत्रः-

।। ॐ ह्रीं क्लीं हूं तैलं मातंग्यै इच्छितं दर्शय दर्शय फट् स्वाहा।

om hreem kleem hoom teilam maatangyei darshay darshay phat swaahaa 





साधना मे जो तेल इस्तेमाल किया हो उसे किसी कांच के बोटल मे सम्भालकर रखे,वह तेल प्रयोग करते समय काम मे आयेगा। हो सके तो साधना मे पुर्ण सफलता हेतु तेल मातंगी यंत्र को गले मे धारण करे ।





आदेश.....

Sure Get Love Back.

Shat Karma Prayogs have got their own utility and they are devised to make human life happy and progressive. Though the feeling and aim with which these prayogs are done, person has got its own thinking and reason.

A Capable sadhak decides according to circumstances and uses these procedures when he considers himself appropriate. He neither does it upon instigation nor under the compulsion of emotion because effect is always there.

One of the prayogs among Shatkarma Prayog is Vashikaran…..It has been said also that Vashikaran is the process of avoiding bitterness in speech. But it is not possible everywhere in every circumstances…..Sometimes one face certain situations where such efforts of person does not yield any result, one has to take assistance of sadhna. And sadhna only means attaining all that which is not in our fate but it is in accordance with decorum and rules of society.

Vashikaran sadhnas are seen with inferior point of view. A reason is but obvious that these sadhnas have been used in wrong manner but by it, utility of sadhna does not end. It is responsibility of capable sadhak that whenever he gets time, he should keep on doing these sadhnas. Then only continuity in sadhna world can be established.

In today’s time ….because this era is very much influenced by Venus planet. Therefore, person has become more inclined towards the things of enjoyment. Love and affection has got its own importance in life. But if by any reason, circumstances are not becoming favourable then these easy sadhnas have got their own utility in making these circumstances favourable which cannot under-estimated.

But using these sadhnas for destroying anyone’s life or fulfilment of contemptible feelings is not at all right. Doing such things only causes a harm because today time is such that person does prayog on any girl passing by. Do not do like this otherwise person will himself be responsible for wrong doing to any other person.

Dress and Aasan will be yellow.
Day will be Friday.
It can be done in Morning or Night.
Yellow Hakik Rosary has to be used for chanting mantra.

Use name of desired person (which you want to make it favourable) in place of Amuk. It can be any female, male or officer.




Perfect Mantra:-

।। Om Chiti Chiti Chaamunde Kaali Kankaali Mahaakaali Amukam Me Vashmaanay Swaha ।।



This mantra is perfectly given by me,
You have to chant mantra 11,000 times and after mantra Jap, offer 1100 oblations by this mantra. You can use hawan Samagri available in market. Numbers of days is not fixed but do it in 5 or 7 days because only 110 rounds of mantra have to be chanted.

After completion of prayog, you will feel yourself that how the environment has become favourable. But keep in mind that in such mantra your concentration, dedication and your faith in them plays very important role.



Aadesh.....

27 Jan 2016

Good By Misfortune.(Amazing Power Of Tantra)

The ancient Indian scriptures are full of bewildering feats performed by great Yogis and work Avatars, Many seem to be a figment of imagination. But was it so?  Or did they really possess astounding powers?  And if they did why can't we?  To us it might seem unbelievable but it is a fact that Hanuman once flew over the ocean to reach Lanka . Lord Krishna did heave up the mighty Govardhan mountain to save his people from torrential rains . Vishwamitra did start the creation of another universe altogether.  What was behind their wondrous powers?

It was Tantra.  Today the word is much feared and East unknowingly people confuse Tantra with base rituals for propitiating evil spirits.  Tantra is a science of seeking the help of the beneficial powers prevalent around us whom we know as gods and goddesses.  A knife or a gun could well be misused but real Tantra can never be,  for the divine powers would never agree to harm anyone or put into action destructive plans.

Tantra in fact is an all pervading science through which solution to any problem can be had through the creative means.  Tantra is an Art, a medium of linking oneself with nature,  It is the name of an organised system through which even the impossible could be achieved without in any way disturbing the natural equilibrium.  It is a means of linking to the powers of the soul and making quick and sure progress in life.

One of the most efficacious pan of Tantra  "sun  science" or the science of the sun.  Sun we know is the very basis of life.  Astrologically and spiritually sun represents the soul.It denotes fame,  fortune,  success,  power and progress.  By linking oneself to its and subtle powers one could bring an end to all misfortune offer in one's life.

Presented here is a wonderful Sadhana based on Sun science and Tantra.  It comes as a wonderful divine boon for those who ever face problems,  the hurdles and misfortune in their lives.  It can be seen in the lives of several people that no matter how hard working,  honest and intelligent they are good luck seems to shun them.If such is your case and if nothing seems to work in warding off bad luck and misfortunes and if you face constant hurdles and problems in every task you undertake then this is the Sadhana for you.

It is best to try this Durbhaagya Naashak  sadhana (Sadhana for destroying misfortune)  on a Sunday early before sunrise.  Early in the dawn have a bath and wear fresh red clothes.  Sit on a red mat facing East Cover a wooden with red cloth.  Then in a copper plate place Sun Yantra.  Light a ghee lamp. offer red flowers,  vermilion,  rice grains on Yantra then take water in the right palm and pledge thus- I (speak your name)  am doing this Sadhana for the removal of these problems in my life (specify the problem)

Then let the water flow to the floor.

Thereafter chant five rounds of this Mantra with Durbinaagya Naashak roasary.

।। Om Hreem Hreem Kleem Hreem Hreem Om ।।


After the Sadhana take water in a copper tumbler and put rise grains and vermilion in it.  Then go out and offer it be rising sun . The power of the Sadhana combined with the subtle powers of the sun would all your misfortunes even as the fire of meditation burns away all one's weaknesses. The same day drop the yantra and rosary in a river or pond.

Sadhana  Articles - 1250/- Rs. ($19)

Aadesh......

26 Jan 2016

Magnetic Persona.(Attraction Process)

Personality is a strange word. None would debate the point that it is a strong personality that can take one to the highest echelons of Success . But what does one mean by a strong personality? 

Does it mean being six foot tall?  Does it mean being handsome and physically attractive? or does it mean being rich and affluent?  Without doubt beauty,  looks and wealth are forces to reckon with but it is also a fact that personality is something more than all these Mahatma vin Gandhi was hardly five foot five inches tall and but weighed not more than forty five kgs.  and yet he had the entire British regime in India on it's toes. Napoleon was a pygmy when compared with his generals and yet the authority that he sea commanded sent shivers through the most brave men.

So it is not necessary to be physically beautiful to possess a strong persona.  Lord Krishna cha was said to be dark complexioned and yet the San magnetic attraction that one felt in his presence was something beyond this world.  Ma To succeed in this world it is necessary to possess a magnetic and attractive persona.  You might not be born with this virtue but through the power of Mantras you could instil a divinity from in yourself that could make others feels overawed in your presence.  The divine energy in its c Mantras could instil a unique confidence and radiance in you making you star of every gathering and the centre of attraction everywhere.

Presented here is a Sadhana based on a very such Mantra that is powerful and unfailing In fact this Sadhana was devised by Gunu Sandeepanand given to Lord Krishna.  It was by virtue of this Mantra that Lord Krishna was able to virtually hypnotise and influence everyone who came into his contact.  Whatever field you are in,  this Sadhana could come in handy for it could fill you with charm and magnetism and endow you with a divine persona that could not just steal young hearts and but also overawe all and sundry. 

In the night of a Friday after 10 PM.  have a on its bath and wear fresh yellow clothes.  Sit facing North on a yellow worship mat.  Cover a wooden at he seat with yellow cloth and on it in a copper plate place a Sammolan Vashikaran Yantra. Then worship the Yantra with vermilion,  rose petals and rice grains.  Light a ghee lamp.  Thereafter chant 11 rounds of the following Mantra with the Sammohan rosary.

।। om Sudarshanaay Vidmahe ence Mahaajwaalaay Dheemahi Tannashchakrah  Prachodayaat ।।

This is a very powerful Sadhana and within Sevan eight days its effect would manifest and from the changing attitude of the people around  you,  you could know that the Mantra is working y in its charm.  Repeat this Sadhana for six consecutive Fridays for best results.

Sadhana Articles 1850/-Rs.($28)



Aadesh.....

25 Jan 2016

श्रीविद्या (shri vidya)

तंत्र के क्षेत्र में श्रीविद्या को निर्विवाद रूप से सर्वश्रेष्ठ तथा सबसे गोपनीय माना जाता है. श्रीविद्या की साधना का सबसे प्रमुख साधन है श्रीयंत्र...

इसकी विशिष्टता का अनुमान इसी बात से लगाया जाता है कि सनातन धर्म के पुनरूद्धारक, भगवान शिव का
अवतार माने जाने वाले, जगद्गुरू आदि शंकराचार्य
ने जिन चार पीठों की स्थापना की, उनमें उन्होने
पूरी प्रामाणिकता के साथ श्रीयंत्र की स्थापना की. जिसके परिणाम के रूप में आज भी चारों पीठ हर दृष्टि से, फिर वह चाहे साधनात्मक हो या फिर आर्थिक, पूर्णता से युक्त हैं.

श्रीयंत्र प्रमुख रूप से ऐश्वर्य तथा समृद्धि प्रदान करने वाली महाविद्या त्रिपुरसुंदरी महालक्ष्मी का सिद्ध यंत्र है. यह यंत्र सही अर्थों में यंत्रराज है. इस यंत्र को स्थापित करने का तात्पर्य श्री को अपने संपूर्ण ऐश्वर्य के साथ
आमंत्रित करना होता है.

जो साधक श्रीयंत्र के माध्यम से त्रिपुरसुंदरी महालक्ष्मी की साधना के लिए प्रयासरत होता है, उसके एक हाथ में सभी प्रकार के भोग होते हैं, तथा दूसरे हाथ में पूर्ण मोक्ष होता है. आशय यह कि श्रीयंत्र का साधक समस्त प्रकार के भोगों का उपभोग करता हुआ अंत में मोक्ष को प्राप्त होता है. इस प्रकार यह एकमात्र ऐसी साधना है जो एक साथ भोग तथा मोक्ष दोनों ही प्रदान करती है, इसलिए प्रत्येक साधक इस साधना को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है.

इस अद्भुत यंत्र से अनेक लाभ हैं, इनमें प्रमुख हैं :-

· श्रीयंत्र के स्थापन मात्र से भगवती लक्ष्मी
की कृपा प्राप्त होती है.

· कार्यस्थल पर इसका नित्य पूजन व्यापार में
विकास देता है.

· घर पर इसका नित्य पूजन करने से संपूर्ण दांपत्य सुख प्राप्त होता है.

· पूरे विधि विधान से इसका पूजन यदि प्रत्येक
दीपावली की रात्रि को संपन्न कर लिया जाय
तो उस घर में साल भर किसी प्रकार की कमी नही होती है.

· श्रीयंत्र पर ध्यान लगाने से मानसिक क्षमता
में वृद्धि होती है. उच्च यौगिक दशा में यह सहस्रार चक्र के भेदन में सहायक माना गया है.

· यह विविध वास्तु दोषों के निराकरण के लिए
श्रेष्ठतम उपाय है.

विविध पदार्थों से निर्मित श्री यंत्र

श्रीयंत्र का निर्माण विविध पदार्थों से किया
जा सकता है. इनमें श्रेष्ठता के क्रम में प्रमुख हैं -

1 पारद श्रीयत्रं पारद को शिववीर्य कहा जाता है. पारद से निर्मित यह यंत्र सबसे दुर्लभ तथा प्रभावशाली होता है. यदि सौभाग्य से ऐसा पारद श्री यंत्र प्राप्त हो जाए तो रंक को भी वह राजा बनाने में सक्षम होता है.

स्फटिक श्रीयंत्र स्फटिक का बना हुआ श्री यंत्र अतिशीघ्र सफलता प्रदान करता है. इस यंत्र की निर्मलता के समान ही साधक का जीवन भी सभी प्रकार की मलिनताओं से परे हो जाता है.

स्वर्ण श्रीयंत्र स्वर्ण से निर्मित यंत्र संपूर्ण ऐश्वर्य को प्रदान करने में सक्षम माना गया है. इस यंत्र को तिजोरी में रखना चाहिए तथा ऐसी व्यवस्था रखनी चाहिये कि उसे कोई अन्य व्यक्ति स्पर्श न कर सके.

मणि श्रीयंत्र ये यंत्र कामना के अनुसार बनाये जाते हैं तथा दुर्लभ होते हैं

रजत श्रीयंत्र ये यंत्र व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की उत्तरी
दीवाल पर लगाए जाने चाहिये. इनको इस प्रकार
से फ्रेम में मढवाकर लगवाना चाहिए जिससे इसको कोई सीधे स्पर्श न कर सके.

ताम्र श्रीयंत्र ताम्र र्निमित यंत्र का प्रयोग विशेष पूजन
अनुष्ठान तथा हवनादि के निमित्त किया जाता
है. इस प्रकार के यंत्र को पर्स में रखने से अनावश्यक खर्च में कमी होती है तथा आय के नए माध्यमों का
आभास होता है.

भोजपत्र श्रीयंत्र आजकल इस प्रकार के यंत्र दुर्लभ होते जा रहे हैं. इन पर निर्मित यंत्रों का प्रयोग ताबीज के अंदर डालने के लिए किया जाता है. इस प्रकार के यंत्र सस्ते तथा प्रभावशाली होते हैं.

उपरोक्त पदार्थों का उपयोग यंत्र निर्माण के लिए करना श्रेष्ठ है. लकडी, कपडा या पत्थर आदि पर श्रीयंत्र का निर्माण न करना श्रेष्ठ रहता है.

श्रीविद्या साधना संसार की सर्वश्रेष्ठ साधनाओ मे से एक हैं.मेरे अनुभव के आधार पर मै कह सकता हूँ कि ध्यान के बिना केवल मन्त्र का जाप करना श्री विद्या साधना नही है.बिना ध्यान के केवल दस प्रतिशत का ही लाभ मिल सकता है. श्रीविद्या साधना में ध्यान का विशेष महत्व हैं. इसलिए पहले ध्यान का अभ्यास करे व साथ-साथ जप करे,अन्त मे केवल ध्यान करें.

श्री विद्या में ध्यान के लिए श्रीयन्त्र का महत्वपूर्ण योगदान है.श्री विद्या साधना श्रीयन्त्र के बिना सम्पन्न नही हो सकती. श्री विद्या साधना करने वाले साधको को चाहिए पहले श्रीयन्त्र लें. श्रीयन्त्र को ऊपर से व अन्दर की तरफ से अच्छी तरह मन व बुद्धि में बैठा ले. उस के अन्दर के आकार को अच्छी तरह ध्यान मे बैठा लें.श्रीयन्त्र को अन्दर से व ऊपरी भाग को ध्यान से देखें इस के अन्दर की तरफ आप को तीन रेखा दिखाई देंगीं.इन रेखाओ के ऊपर बिन्दु हैं.त्रिकोण के ऊपर बिन्दु हैं। इन दो चिन्हों का विशेष महत्व है.साधना आरम्भ करने से पहले आप धारणा करें कि हमारा शरीर व ब्रह्माण्ड दोनो ही श्रीयन्त्र के आकार के हैं.

यहा पर संक्षिप्त रूप मे विवरण दिया है,आशा है "आपके लिये महत्वपूर्ण साबित होगा.

Srividya indisputably the best system in the region and is considered the most confidential. Silence is the most important means of Srividya Sriyntr ...

Its uniqueness is estimated to be from the fact that restorative Sanatana Dharma, Lord Shiva
Avatar supposedly, Jagdguru Adi Shankaracharya
Established the four benches, he among them
Sriyntr established with complete authenticity. As a result, today the back four in every respect, whether he be adorative or economic, are equipped with perfection.

Sriyntr major provider of opulence and prosperity mahavidya Tripurasundari Mahalakshmi is the perfect instrument. This instrument is truly Yantraraj. To install the device implies their full glory with goddess money Is inviting.

Sriyantra Tripurasundari through the seeker is trying to cultivate Mahalaxmi, the enjoyment of all kinds are in a hand, and the other hand is a complete salvation. Sriyantra mean that the seeker enjoys the pleasures of all kinds was finally achieves salvation. Thus it is the only practice which together provide both enjoyment and salvation, so each aspirant is striving to achieve this practice.

There are many benefits of this wonderful instrument, which include: -

· Sriyantra mere placement of Goddess Lakshmi
Is pleased to receive.

· Worship it at work in business
Is developing.

· Worship it at home to receive the full marital happiness.

· The law and its worship each
Should be held on the night of Diwali
If the house is not any deficiency throughout the year.

· The mental capacity to focus on Sriyantra Increases. In the case of high compound penetration of the Sahasrara chakra is believed to have helped.

· To address the diverse architectural defects Optimal solution.

shri yantra made from various materials

The various materials used in construction Sriyantra can go. These include, in order of precedence -

1 mercury to mercury god shiv sperm Sriyantra called. This instrument is made from mercury, the rare and impressive. Fortunately, if you receive a mercurial Sri Yantra is able to make the riches of kings.

2. Made of crystal rhinestone Sriyantra provides immediate success. Clarity of the instrument similar to the life of the believer goes beyond Malintaon of all kinds.

3 Golden Sriyantra gold produced equipment is supposed to be able to provide full glory. This instrument should be safe and should maintain a system that could not touch him any other person.

4 gem Sriyantra These instruments are made according to the wishes and are rare

5 Silver Sriyantra these instruments of commercial establishments in North
Must be mounted on the wall. They thus
adjust should take it directly to the frame from which they could not touch.

6. Copper Copper Sriyantra use specially designed instrument of worship
And ritual is intended to Hvnadi
is. Thus placing the device in the purse reduction in unnecessary costs and income of the new media
Have visions.

7 Birch Sriyantra are becoming rare nowadays such equipment. Built on the use of these devices is to put inside amulets. Such instruments are cheap and effective.

Construction equipment is best to use these substances. Wood, cloth or stone etc. is best to not build Sriyantra.

Srividya practice in my experience, one of the world's best practice on that note, I can say without simply to chant the mantra of Sri Vidya practice meditation it. Without not only can get up to ten percent. Srividya practice of meditation has particular importance. Prior to the practice of meditation and chanting along to, at the end the only consideration.

Sri Vidya attention to the important contribution of Sriyantra Shri Vidya Sadhana can not be concluded without Sriyantra. Sri Vidya practice the devotees should first take Sriyantra. Sriyantra from above and from inside to sit well in mind and intellect. Sitting in meditation in the size of the well and the upper portion of the inside Lenksriyantra Observe the inward above the three point line Hanltrikon lines Denginkin appear to point up. Haksadna importance of these two signs before starting assumption that the size of our body and the universe are both Sriyantra.

Here is the brief description as a hope "will be important for you.





आदेश......

23 Jan 2016

चौंसठ योगिनी तंत्र.

आदिशक्ति का सीधा सा सम्बन्ध है इस शब्द का जिसमे प्रकृति या ऐसी शक्ति का बोध होता जो उत्पन्न करने और पालन करने का दायित्व निभाती है जिसने भी इस शक्ति की शरणमें खुद को समर्पित कर दिया उसे फिर किसी प्रकार कि चिंताकरने कि कोई आवश्यकता नहीं वह परमानन्द हो जाता है चौंसठ योगिनियां वस्तुतः माता आदिशक्ति कि सहायक शक्तियों के रूप में मानी जाती हैं । जिनकी मदद से माता आदिशक्ति इस संसार का राज काज चलाती हैं एवं श्रृष्टि के अंत काल में ये मातृका शक्तियां वापस माँ आदिशक्ति में पुनः विलीन हो जाती हैं और सिर्फ माँ आदिशक्ति ही बचती हैं फिर से पुनर्निर्माण के लिए । बहुत बार देखने में आता है कि लोग वर्गीकरण करने लग जाते हैं और उसी वर्गीकरण के आधार पर साधकगण अन्य साधकों को हीन - हेय दृष्टि से देखने लग जाते हैं क्योंकि उनकी नजर में उनके द्वारा पूजित रूप को वे मूल या प्रधान समझते हैं और अन्य को द्वितीय भाव से देखते हैं जबकि ऐसा उचित नहीं है हर साधक का दुसरे साधक के लिए सम भाव होना चाहिए मैं किन्तु नैतिक दृष्टिकोण और अध्यात्मिकता के आधार पर यदि देखा जाये तो न तो कोई उच्च है न कोई हीन हम आराधना करते हैं तो कोई अहसान नहीं करते यह सिर्फ अपनी मानसिक शांति और संतुष्टि के लिए है और अगर कोई दूसरा करता है तो वह भी इसी उद्देश्य कि पूर्ती के लिए । अब अगर हम अपने विषय पर आ जाएँ तो इस मृत्यु लोक में मातृ शक्ति के जितने भी रूप विदयमान हैं सब एक ही विराट महामाया आद्यशक्ति के अंग,भाग , रूप हैं साधकों को वे जिस रूप की साधना करते हैं उस रूप के लिए निर्धारित व्यवहार और गुणों के अनुरूप फल प्राप्त होता है। चौंसठ योगिनियां वस्तुतः माता दुर्गा कि सहायक शक्तियां है जो समय समय पर माता दुर्गा कि सहायक शक्तियों के रूप में काम करती हैं एवं दुसरे दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह मातृका शक्तियां तंत्र भाव एवं शक्तियोंसे परिपूरित हैं और मुख्यतः तंत्र ज्ञानियों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं ।


जिन नामों का अस्तित्व मिलता है वे इस प्रकार हैं :-

१. बहुरूपा, २. तारा, ३. नर्मदा, ४. यमुना, ५. शांति, ६. वारुणी, ७. क्षेमकरी, ८. ऐन्द्री, ९. वाराही, १०. रणवीरा, ११. वानरमुखी, १२. वैष्णवी, १३. कालरात्रि, १४. वैद्यरूपा, १५. चर्चिका, १६. बेताली, १७. छिनमास्तिका, १८. वृषभानना, १९. ज्वाला कामिनी, २०. घटवारा, २१. करकाली, २२. सरस्वती, २३. बिरूपा, २४. कौबेरी, २५. भालुका, २६. नारसिंही, २७. बिराजा, २८. विकटानन, २९. महालक्ष्मी, ३०. कौमारी,३१. महामाया, ३२. रति, ३३. करकरी, ३४. सर्पश्या, ३५. यक्षिणी, ३६. विनायकी, ३७. विन्द्यावालिनी, ३८. वीरकुमारी, ३९. माहेश्वरी, ४०. अम्बिका, ४१. कामायनी, ४२. घटाबारी, ४३. स्तुति, ४४. काली, ४५. उमा, ४६. नारायणी, ४७. समुद्रा, ४८. ब्राह्मी, ४९. ज्वालामुखी, ५०. आग्नेयी, ५१. अदिति, ५२. चन्द्रकांति, ५३. वायुबेगा, ५४. चामुंडा, ५५. मूर्ति, ५६. गंगा, ५७. धूमावती, ५८. गांधारी, ५९. सर्व मंगला, ६०. अजिता, ६१. सूर्य पुत्री, ६२. वायु वीणा, ६३. अघोरा, ६४. भद्रकाली ।




साधना के लाभ:-

किसी भी प्रकार का मनोकामना पुर्ण करने हेतु इससे तिष्ण साधना दुसरा कोइ नही हो सकता है,यह विधान कलियुग मे शिघ्र फलप्रद है। जिनका विवाह ना हो रहा हो,जिनको नोकरी नही मिल रहा हो, जिनको व्यापार मे उन्नति नहीं मिल रहा हो,जिनका आर्थिक जिवन खराब हो,जिनको प्रेम मे असफलता मिल रहा हो,जिनको साधना मे बार बार असफलता मिल रहा हो,जिनको परीक्षा मे असफलता मिल रहा हो,जिनका स्मरणशक्ति कमजोर हो,जिनका स्वास्थ्य खराब हो,जिनके घर मे कुछ किया कराया हो,जिनके वास्तु मे दोष हो,जिनके पित्रु अप्रसन्न हो,जिनको कालसर्प दोष के कारण जिवन मे असफलता मिल रहा हो,तो येसे व्यक्तियो के लिये "यह दुर्लभ साधना करना अत्यंत जरुरी है",इस साधना से सभी प्रकार के लाभ प्राप्त किये जा सकते है।
योगिनीयों से कोइ भी कार्य शिघ्र सम्पन्न करवाया जा सकता है। इस साधना को महाशिवरात्रि के पर्व पर करने से सभी साधनाओ मे सफलता प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी शाबर मंत्र जाप से पहिले यह विधान अवश्य करे तो मंत्र सिद्धि का अवसर द्विगुणित होता है।


वैसे तो इस साधना मे एक विशेष सामग्री का प्रयोग करने से लाभ ज्यादा प्राप्त किये जा सकते है। इस दुर्लभ सामग्री का नाम है " पारद चौंसठ योगिनी गुटिका " जो अष्ट संस्कारीत होता है। जिसके निर्माण के समय लागातार शुद्ध पारद पर ग्यारह रुद्र मंत्रो के साथ कामाख्या मंत्र का जाप किया जाता है और गुटिका निर्माण के बाद उसका उपयोग करने से शिघ्र फल प्राप्त होते हुये देखे गये है। इस गुटिका को योगिनी बीज मंत्रो से ही प्राण-प्रतिष्ठित करना पडता है और कच्चे दूध से रुद्राभिषेक करना पड़ता है। यह सारा विधान करने से गुटिका मे बहोत ज्यादा शक्ति और क्षमता निर्माण होता है,जो हमारे लिए लाभदायक है।


आप चाहो तो बिना गुटिका के भी साधना सम्पन्न कर सकते है और लाभ उठा सकते है,इससे कोइ नुकसान नही होता है परंतु साधना से प्राप्त पुर्ण लाभ हेतु गुटिका तो साधना का मुख्य सामग्री है। गुटिका प्राप्त करने हेतु हमसे amannikhil011@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क करे। गुटिका का मुल्य 2400/-रुपये है,जो ज्यादा नही है क्युके शुद्ध पारद मार्केट मे नही मिलता है बल्कि उसके शुद्धिकरण मे ही अत्याधिक मेहनत करना पडता है और शुद्धिकरण मे आनेवाला खर्च ज्यादा होने के कारण हम आपके 2400/- रुपये मे गुटिका का निर्माण करके दे रहे है। शायद इसमे हमे कुछ फायदा हो सकता है या फिर इसमे हमारा कुछ रुपयों का नुकसान भी हो सकता है परंतु फिर भी साधकों के कल्याणार्थ हमे यह कदम उठाना पड रहा है।




साधना विधि-विधान:-


इस साधना को सोमवार रात्रि मे या अमावस्या/पुर्णिमा के रात्रि मे सम्पन्न करे। साधना के शुरुआत मे गणेश मंत्र और गुरुमंत्र का जाप भी करले,अगर आपके कोइ गुरु ना हो तो हमारे ब्लोग पर गुरुमंत्र हेतु आर्टिकल दिया हुआ है उसे पढिये ।अब किसी पात्र मे शिवलिंग रखे और शिवलिंग का सामान्य पुजन करे,जल भी चढाये । एक सफेद रंग का पुष्प अपना मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर अर्पित करे। 64 योगिनी मंत्र को एक-एक बार पढना जरुरी है परंतु आप मे पात्रता हो तो 1,3,5,7,11.....108 की संख्या मे आप ज्यादा मंत्र का उच्चारण कर सकते है। यह तांत्रोत्क बीज मंत्रो से युक्त योगिनी मंत्र है,जिसकी अधिष्ठात्री देवि ललिताम्बा है,जो साधक का कोइ भी इच्छा पुर्ण कर सकती है।

योगिनी मंत्र जाप से पुर्व और अंत मे "ॐ नमः शिवाय" का जाप भी करना जरुरी है। आगे योगिनी मंत्रो को बोलते हुए किसी भी प्रकार के शिवलिंग पर अष्टगंध युक्त चावल चढाये-





चौंसठ योगिनी मंत्र :-


१. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री काली नित्य सिद्धमाता स्वाहा ।

२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कपलिनी नागलक्ष्मी स्वाहा ।

३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कुला देवी स्वर्णदेहा स्वाहा ।

४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कुरुकुल्ला रसनाथा स्वाहा ।

५. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री विरोधिनी विलासिनी स्वाहा ।

६. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री विप्रचित्ता रक्तप्रिया स्वाहा ।

७. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री उग्र रक्त भोग रूपा स्वाहा ।

८. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री उग्रप्रभा शुक्रनाथा स्वाहा ।

९. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री दीपा मुक्तिः रक्ता देहा स्वाहा ।

१०. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री नीला भुक्ति रक्त स्पर्शा स्वाहा ।

११. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री घना महा जगदम्बा स्वाहा ।

१२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री बलाका काम सेविता स्वाहा ।

१३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री मातृ देवी आत्मविद्या स्वाहा ।

१४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री मुद्रा पूर्णा रजतकृपा स्वाहा ।

१५. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री मिता तंत्र कौला दीक्षा स्वाहा ।

१६. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री महाकाली सिद्धेश्वरी स्वाहा ।

१७. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कामेश्वरी सर्वशक्ति स्वाहा ।

१८. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री भगमालिनी तारिणी स्वाहा ।

१९. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री नित्यकलींना तंत्रार्पिता स्वाहा ।

२०. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री भैरुण्ड तत्त्व उत्तमा स्वाहा ।

२१. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री वह्निवासिनी शासिनि स्वाहा ।

२२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री महवज्रेश्वरी रक्त देवी स्वाहा ।

२३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री शिवदूती आदि शक्ति स्वाहा ।

२४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री त्वरिता ऊर्ध्वरेतादा स्वाहा ।

२५. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कुलसुंदरी कामिनी स्वाहा ।

२६. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री नीलपताका सिद्धिदा स्वाहा ।

२७. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री नित्य जनन स्वरूपिणी स्वाहा ।

२८. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री विजया देवी वसुदा स्वाहा ।

२९. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री सर्वमङ्गला तन्त्रदा स्वाहा ।

३०. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री ज्वालामालिनी नागिनी स्वाहा ।

३१. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री चित्रा देवी रक्तपुजा स्वाहा ।

३२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री ललिता कन्या शुक्रदा स्वाहा ।

३३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री डाकिनी मदसालिनी स्वाहा ।

३४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री राकिनी पापराशिनी स्वाहा ।

३५. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री लाकिनी सर्वतन्त्रेसी स्वाहा ।

३६. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री काकिनी नागनार्तिकी स्वाहा ।

३७. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री शाकिनी मित्ररूपिणी स्वाहा ।

३८. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री हाकिनी मनोहारिणी स्वाहा ।

३९. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री तारा योग रक्ता पूर्णा स्वाहा ।

४०. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री षोडशी लतिका देवी स्वाहा ।

४१. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री भुवनेश्वरी मंत्रिणी स्वाहा ।

४२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री छिन्नमस्ता योनिवेगा स्वाहा ।

४३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री भैरवी सत्य सुकरिणी स्वाहा ।

४४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री धूमावती कुण्डलिनी स्वाहा ।

४५. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री बगलामुखी गुरु मूर्ति स्वाहा ।

४६. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री मातंगी कांटा युवती स्वाहा ।

४७. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कमला शुक्ल संस्थिता स्वाहा ।

४८. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री प्रकृति ब्रह्मेन्द्री देवी स्वाहा ।

४९. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री गायत्री नित्यचित्रिणी स्वाहा ।

५०. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री मोहिनी माता योगिनी स्वाहा ।

५१. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री सरस्वती स्वर्गदेवी स्वाहा ।

५२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री अन्नपूर्णी शिवसंगी स्वाहा ।

५३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री नारसिंही वामदेवी स्वाहा ।

५४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री गंगा योनि स्वरूपिणी स्वाहा ।

५५. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री अपराजिता समाप्तिदा स्वाहा ।

५६. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री चामुंडा परि अंगनाथा स्वाहा ।

५७. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री वाराही सत्येकाकिनी स्वाहा ।

५८. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री कौमारी क्रिया शक्तिनि स्वाहा ।

५९. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री इन्द्राणी मुक्ति नियन्त्रिणी स्वाहा ।

६०. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री ब्रह्माणी आनन्दा मूर्ती स्वाहा ।

६१. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री वैष्णवी सत्य रूपिणी स्वाहा ।

६२. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री माहेश्वरी पराशक्ति स्वाहा ।

६३. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री लक्ष्मी मनोरमायोनि स्वाहा ।

६४. ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्री दुर्गा सच्चिदानंद स्वाहा ।




पुजन के बाद शिव जी का आरती करे और एक बार फिर उनसे अपना मनोकामना पुर्ण करने हेतु प्रार्थना करे। साधना सम्पूर्ण होते ही चढाये हुए चावल शिवलिंग के उपर से निकालकर सुरक्षित रख दे और दुसरे दिन जल मे प्रवाहित कर दे ।



Goddess of the simple relationship in which the term nature or which we become aware of the power generated and the power of the one who plays the obligation to comply Srnmen devoted herself to her again Cintakrne not need any kind that he Bliss That is the sixty-four Yoginian literally Mother Goddess are considered as auxiliary forces. With the help of Mother Goddess who ruled the world during the end of the hinge runs and Shrishti maatrakaa these powers back to Mother Goddess merges again and again just to rebuild the Mother Goddess as sprays. Very often it is seen that takes people to the classification and the classification based on Sadkgn inferior to other seekers - opens upon his venerable in his eyes as he and the other to understand the basic or stapleIf it is just for your mental peace and satisfaction and is another who fulfill the same purpose for that. Now we come to visit our theme this maternal death in public power Vidayman all the same as all the immensity of the Mahamaya Adyashkti organ, part, the disciples as they cultivate the form as prescribed for the treatment and properties is consistent fruit. Sixty four Yoginian that subsidiary powers virtually Goddess Durga Goddess Durga who periodically works as the assistant powers and other powers system approach, weighing maatrakaa expressions and Sktionse supplemented and primarily major attraction for the wise system are.

They are names that do exist: -

1. Bhurupa, 2. Star, 3. Narmada, 4. Yamuna, 5. Peace, 6. Varuni, 7. Kshemkri, 8. Aendrai, 9. Warahi, 10. Rnvira, 11. Wanrmuki, 12. Vaishnavi, 13. Kaalaraatri, 14. Vadyrupa, 15. Charcika, 16. Betali, 17. Chinmastika, 18. Vrisbanna, 1 9. Flame Kamini, 20. Gtwara, 21. Krkali, 22. Muse, 23. Birupa, 24. Kauberi, 25. Baluka, 26. Narasinhi, 27. Biraja, 28. Viktann, 2 to 9. Mahalakshmi, 30. Kaumari, 31. Mahamaya, 32. Rati, 33. Krkri, 34. Srpshya, 35. Ykshini, 36. Vinaiki, 37. Vindyawalini, 38. Virkumari, 3 9. Maheshwari, 40. Ambika, 41. Kamayani, 42. Gtabari, 43. Praise, 44. Black, 45. Uma, 46. Narayani, 47. Samudra, 48. Brahmi, 4 to 9. Volcano, 50. Agneyi, 51. Aditi, 52. Cndrakanti, 53. Wayubega, 54. Chamunda, 55. Murthy, 56. Ganga, 57. Dhumavati, 58. Gandhari, 5 to 9. Sarva Mangala, 60. Ajita, 61. Sun daughter, 62. Air Harp, 63. Agora, 64. Bhadrakali.

Benefits of meditation: -

Any desire to absolutely Tishn practice it may not have any second, it is potent Instantly legislation in Kali Yuga. Which I'm not married, I do not find all duty, can not be progress on all business, whose economic Life deteriorate, failure in getting all the love, all in practice often fail to find, all the examination Failure to find, which weakened memory, whose health deteriorated, which may be done in-house, in which the architectural defects, whose Pitru unhappy, all Kalsarpa getting failure due to defects in Life, then of persons Yese For "it is of utmost importance to the cultivation of rare", this practice has all kinds of benefits can be obtained.

Any task can be made from Yoginiyon Instantly concluded. The Silence of the Maha Shivaratri festival to be successful in all Sadnao. This legislation should certainly before any Shabr chanting the mantra is diploid accomplishment opportunity.

By the way, in the practice of using a particular material can be obtained is much to gain. The rare material is called "quicksilver sixty four pellet Elf" is the Ashta Snskarit. The construction time eleven Rudra Mantras with continuous pure mercury is Kamakhya chant and then use it to build pellet Instantly they are the fruits are seen. The pellet from the elf seed Mantras life has to distinguished and raw milk must Rudraabhisek. All this legislation in order to garner strength and capability to build a pellet, which is beneficial to us.

If you want to pellet without any practice have done and can benefit, not harm it is no absolutely benefit from the practice but the cultivation is the main material for the pellet. To get pellet amannikhil011@gmail.com us via e-mail please contact. Pellet price of 2,400 / -rupye, which is not much Kyuke pure mercury is not on the market but has to work extremely well in the purification and purification costs come out much because we do 2,400 / - per pill in the building By giving. It's probably something we could gain or lose a few bucks in it we may even have to take this step, but we still have the welfare of devotees.

Silence legislation: -

This meditation on Monday night or moon / purnima to perform on the night. In the beginning of the Ganesh mantra meditation and chanting Gurumntr also Karle, if you do not master any given article is for Gurumntr on our blog Read her now, housed and Shiva lingam in a vessel to Pujn general, water transfusion. A white floral tributes to his wishes Speaking lingam. 64 Elf spell is a must-read, but once you become eligible in the number of 108 in 1,3,5,7,11 ..... you can chant more. Tantrotk seed elf spells it with Mantras, which is Lalitamba deity Devi, who seeker can absolutely no desire.

The pre and end elf chanting "Om Namah Shivaya" chant is also necessary to. Speaking ahead of any kind of elf Mantras Ashtgand containing rice on lingam Cdaye-

Sixty four elf spells: -

1. Ey Hrin Srin Mr. Black continual Siddhmata destroyed.

2. Ey Hrin Srin Mr. Kplini Naglkshmi destroyed.

3. Ey Hrin Srin Mr. Kula Devi Swarndeha destroyed.

4. Ey Hrin Srin Mr. Kurukulla Rsnatha destroyed.

5. Ey destroyed Hrin Srin Mr. Virodini skit.

6. Ey Hrin Srin Mr. Viprcitta Rktpriya destroyed.

7. Ey Hrin Srin Mr. fiery blood Rupa destroying indulgence.

8. Ey Hrin Srin Mr. Ugrprba Shukranatha destroyed.

9. Ey Hrin Srin Mr. Deepa CHILLING Raktha destroyed Doha.

10. Ey Hrin Srin Mr. Blue Bukti Sprsha destroying blood.

11. Ey Hrin Srin Mr. dense General Jagdamba destroyed.

12. Ey destroyed sevita Hrin Srin Mr. Balaka work.

13. Ey Hrin Srin Mr Mother Goddess metaphysical destroyed.

14. Ey Hrin Srin Mr. currency Purna Rjtkripa destroyed.

15. Ey Hrin Srin Mr. Mita system destroyed Kaula initiation.

16. Ey Hrin Srin Mr. Mahakali Siddheswari destroyed.

17. Ey destroyed Hrin Srin Mr. Kameswari omnipotence.

18. Ey Hrin Srin Mr. Bgmalini tarini destroyed.

1 9. Ey Hrin Srin Mr. Nityklinna Tntrarpita destroyed.

20. Ey Hrin Uttma destroyed Srin Mr. Barund element.

21. Ey Hrin Srin Mr. Vhnivasini Shasini destroyed.

22. Ey Hrin Srin Mr. Mahvjreshwari blood Swaha Devi.

23. Ey Hrin Srin Mr. Shivduti etc. destroying power.

24. Ey Hrin Srin Mr. Thwarita Urdhhwaretada destroyed.

25. Ey Hrin Srin Mr. Kulsunderi Kamini destroyed.

26. Ey Hrin Srin Mr. Nilptaka Siddhida destroyed.

27. Ey Hrin Swrupini destroyed Srin Mr. continual generation.

28. Ey Hrin Srin Mr. Vijaya Devi Vsuda destroyed.

2 9. Ey Hrin Srin Mr. Srwmdagla Tntrada destroyed.

30. Ey Hrin Srin Mr. Jwalamalini destroyed Nagini.

31. Ey Hrin Srin Rktpuja destroyed Sri Chitra Devi.

32. Ey Hrin Srin old Sri Lalita Shukrada destroyed.

33. Ey Hrin Srin Mr. Dakini Mdsalini destroyed.

34. Ey Hrin Srin Mr. Rakini Paprashini destroyed.

35. Ey Hrin Srin Mr. Lakini Srwatntresi destroyed.

36. Ey Hrin Srin Mr. Kakini Nagnartiki destroyed.

37. Ey Hrin Srin Mr. Shakini Mitrrupini destroyed.

38. Ey Hrin Srin Mr. Hakini Mnoharini destroyed.

3 9. Ey Hrin star Srin Mr. Purna Yoga Raktha destroyed.

40. Ey Hrin Srin Mr. ShoDashI Latika Devi destroyed.

41. Ey Hrin Srin destroyed undersecretary Shri Bhuvaneshwari.

42. Ey Hrin Srin Mr. chhinnamasta Yonivega destroyed.

43. Ey Hrin Sukrini destroyed Srin Mr. Bhairavi truth.

44. Ey destroyed Hrin Srin Mr. dhumavati Kundalini.

45. Ey Hrin Srin Mr. bagalamukhi master destroyed statue.

46. Ey Hrin Srin Mr. Matngi destroyed her fork.

47. Ey Hrin Srin Mr. Shukla Snsthita destroyed caterpillar.

48. Ey Hrin Srin Brhmendrai Devi Sri nature destroyed.

4 9. Ey Hrin Srin Shree Gayatri Nitycitrini destroyed.

50. Ey destroyed Hrin Srin Mr. siren elf mother.

51. Ey Hrin Srin Mr. Muse Swrgdevi destroyed.

52. Ey Hrin Srin Mr. Annpuarni Shivsngi destroyed.

53. Ey Hrin Srin Mr. Narasinhi Vamadevi destroyed.

54. Ey Hrin Srin Mr. Ganga destroyed Swrupini vagina.

55. Ey Hrin Srin Mr. aparajita Smaptida destroyed.

56. Ey Hrin Srin Angnatha destroyed Mr Chamunda Cir.

57. Ey Hrin Srin Mr. Warahi Satyekakini destroyed.

58. Ey Hrin Sktini destroyed Srin Mr. Kaumari action.

5 9. Ey Hrin Niantrini destroyed Srin Mr. Indrani discharge.

60. Ey Hrin Srin Mr. Brhmani Ananda destroyed the statue.

61. Ey Hrin Srin Sri Vaishnavi Rupini destroying truth.

62. Ey Hrin Srin Mr. Maheshwari Parashakti destroyed.

63. Ey Hrin Srin Mr. Lakshmi Mnormayoni destroyed.

64. Ey Hrin Srin Satchidananda Sri Durga destroyed.

After Pujn to worship of Shiva and his wishes to them once again to pray for absolutely. As soon as the transfusion of whole rice cultivation over the lingam and the next day put out safely give water to flow out.





आदेश.......

भद्रकाली पुजन.

माता भद्रकाली अपने भक्तो हेतु अत्यंत सौम्य है परंतु भक्तो के शत्रु हेतु काल का दुसरा स्वरुप है। भद्रकाली जी के पुजन से जिवन के प्रत्येक क्षेत्र मे सफलता प्राप्त होता है और समस्त बाधाओं का नाश होता है। मेरा स्वयं का अनुभव है "मै किसी भी पिडित हेतु जब भी भद्रकाली पुजन करता हू तो पिडित का पिडा समाप्त होते हुए देखा है",इस पुजन से अष्ट कालि की भी कृपा प्राप होती है।

माता भद्रकाली काली जी का पूजन सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ दे रहा हू-



ध्यान:

महामेघ प्रभां देवी कृष्णवस्त्रोसिधारिणीम् ।
ललज्जिह्वां घोरदंष्ट्रां कोटराक्षीं हसन्मुखीम् ॥

नागहारलतोपेतां चन्द्रार्द्धकृत शेखराम् ।
द्यां लिखन्तीं जटामेकां लेलिहानासवं पिबम् ॥

नाग यज्ञोपवीताङ्गी नागशय्या निषेदुषीम् ।
पञ्चाशन्मुण्डसंयुक्तं वनमाला महोदरीम् ॥

सहस्त्रफण संयुक्तमनन्तं शिरसोपरि ।
चतुर्दिक्षु नागफणा वेष्टितां भद्रकालिकाम् ॥

तक्षक सर्पराजेन वामकङ्कण भूषिताम् ।
अनन्त नागराजेन कृतदक्षिण कङ्कणम् ॥

नागेन रसनाहार कक्पितां रत्न नूपुराम् ।
वामे शिव स्वरूपं तत्कल्पितं वत्स्रूपकम् ॥

द्विभुजां चिन्तयेद्देत्नीं नागयज्ञोपवीतिनीम् ।
नरदेह समाबद्ध कुण्डल श्रुति मण्डिताम् ॥

प्रसन्नवदनां सौम्यां शिवमोहिनीम् ॥
अट्टहासां महाभीमां साधकाभीष्टदायिनीम् ॥





पुष्प समर्पण :-

ॐ देवेशि भक्ति सुलभे परिवार समन्विते
यावत्तवां पूजयिष्यामि तावद्देवी स्थिरा भव ।



नमस्कार

शत्रुनाशकरे देवि ! सर्व सम्पत्करे शुभे
सर्व देवस्तुते ! भद्रकालिके ! त्वां नमाम्यहम ।



१. आसन :- प्रथम दिन कि पूजा में माँ को काले रंग के कपडे का / आम कि लकड़ी का सिंहासन जो काले रंग से रंगा गया हो समर्पित करें एवं माँ को उस पर विराजित करने इसके बाद फिर प्रत्येक दिन माँ के चरणों में निम्न मंत्र को बोलते हुए पुष्प / अक्षत समर्पित करें-

ॐ आसनं भास्वरं तुङ्गं मांगल्यं सर्वमंगले
भजस्व जगतां मातः प्रसीद जगदीश्वरी ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा आसनं समर्पयामि )




२. पाद्य :- इस क्रिया में शीतल एवं सुवासित जल से चरण धोएं और ऐसा सोचें कि आपके आवाहन पर माँ दूर से आयी हैं और पाद्य समर्पण से माँ को रास्ते में जो श्रम हुआ लगा है उसे आप दूर कर रहे हैं-

ॐ गंगादि सलिलाधारं तीर्थं मंत्राभिमंत्रिम
दूर यात्रा भ्रम हरं पाद्यं तत्प्रति गृह्यतां ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा पाद्यं समर्पयामि )



३. उद्वर्तन :- इस क्रिया में माँ के चरणों में सुगन्धित / तिल के तेल को समर्पित करते हैं-

ॐ तिल तण्डुल संयुक्तं कुश पुष्प समन्वितं
सुगंधम फल संयुक्तंमर्ध्य देवी गृहाण में ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा उद्वर्तन तैलं समर्पयामि )



४. आचमन :- इस क्रिया में माँ को आचमनी से या लोटे से आचमन जल प्रदान करते हैं ( याद रहे कि जल समर्पित करने का क्रम आप मूर्ति और यदि जल कि निकासी कि सुगम व्यवस्था है तो कर सकते हैं किन्तु यदि आपने कागज के चित्र को स्थापित किया हुआ है तो चित्र के सम्मुख एक पात्र रख लें और जल से सम्बंधित सारी क्रियाएँ करके जल उसी पात्र में डालते जाएँ )

ॐ स्नानादिक विधायापि यतः शुद्धिख़ाप्यते
इदं आचमनीयं हि कालिके देवी प्रगृह्यताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा आचमनीयम् समर्पयामि )



५. स्नान :- इस क्रिया में सुगन्धित पदार्थों से निर्मित जल से स्नान करवाएं ( जल में इत्र , कर्पूर , तिल , कुश एवं अन्य वस्तुएं अपनी सामर्थ्य या सुविधानुसार मिश्रित कर लें यदि सामर्थ्य नहीं है तो सदा जल भी पर्याप्त है जो पूर्ण श्रद्धा से समर्पित किया गया हो )

ॐ खमापः पृथिवी चैव ज्योतिषं वायुरेव च
लोक संस्मृति मात्रेण वारिणा स्नापयाम्यहम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा स्नानं निवेदयामि )



६. मधुपर्क :- इस क्रिया में ( पंचगव्य मिश्रित करें प्रथम दिन ( गाय का शुद्ध दूध , दही , घी , चीनी , शहद ) अन्य दिनों में यदि व्यवस्था कर सकें तो बेहतर है अन्यथा सिर्फ शहद से काम लिया जा सकता है-

ॐ मधुपर्क महादेवि ब्रह्मध्धे कल्पितं तव
मया निवेदितम् भक्तया गृहाण गिरिपुत्रिके ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा मधुपर्कं समर्पयामि )

विशेष :- ध्यान रखें चन्दन या सिन्दूर में से कोई भी चीज मस्तक पर समर्पित न करें बल्कि माँ के चरणों में समर्पित करें ।



७. चन्दन :- इस क्रिया में सफ़ेद चन्दन समर्पित करें-

ॐ मळयांचल सम्भूतं नाना गंध समन्वितं
शीतलं बहुलामोदम चन्दम गृह्यतामिदं ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा चन्दनं समर्पयामि )



८. रक्त चन्दन :- इस क्रिया में माँ को रक्त / लाल चन्दन समर्पित करें-

ॐ रुक्तानुलेपनम् देवि स्वयं देव्या प्रकाशितं
तद गृहाण महाभागे शुभं देहि नमोस्तुते ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा रक्त चन्दनं समर्पयामि )




९. सिन्दूर :- इस क्रिया में माँ को सिन्दूर समर्पित करें-

ॐ सिन्दूरं सर्वसाध्वीनाम भूषणाय विनिर्मितम्
गृहाण वर दे देवि भूषणानि प्रयच्छ में ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा सिन्दूरं समर्पयामि )



१०. कुंकुम :- इस क्रिया में माँ को कुंकुम समर्पित करें-

ॐ जपापुष्प प्रभम रम्यं नारी भाल विभूषणम्
भाष्वरम कुंकुमं रक्तं देवि दत्तं प्रगृह्य में ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा कुंकुमं समर्पयामि )



११. अक्षत :- अक्षत में चावल प्रयोग करने होते हैं जो काले रंग में रंगे हुए हों-

ॐ अक्षतं धान्यजम देवि ब्रह्मणा निर्मितं पुरा
प्राणंद सर्वभूतानां गृहाण वर दे शुभे ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा अक्षतं समर्पयामि )



१२. पुष्प :- माता के चरणो में पुष्प समर्पित करें- ( फूलों एवं फूलमालाओं का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि यदि आपको काला गुलाब मिल जाये तो बहुत बढ़िया यदि नहीं मिलता तो लाल गुलाब उपयुक्त होगा किन्तु यदि स्थानीय या बाजारीय उपलब्धता के हिसाब से जो उपलब्ध हो वही प्रयोग करें )

ॐ चलतपरिमलामोदमत्ताली गण संकुलम्
आनंदनंदनोद्भूतम् कालिकायै कुसुमं नमः।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा पुष्पं समर्पयामि )




१३. विल्वपत्र : - माता के चरणों में बिल्वपत्र समर्पित करें ( कहीं कहीं पर उल्लेख मिलता कि देवी पूजा में बिल्वपत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में आप अपने लोक/ स्थानीय प्रचलन का प्रयोग करें )

ॐ अमृतोद्भवम् श्रीवृक्षं शंकरस्व सदाप्रियम
पवित्रं ते प्रयच्छामि सर्व कार्यार्थ सिद्धये ।
( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा बिल्वपत्रं समर्पयामि )



१४. माला :- इस क्रिया में माँ को फूलों कि माला समर्पित करें-

ॐ नाना पुष्प विचित्राढ़यां पुष्प मालां सुशोभताम्
प्रयच्छामि सदा भद्रे गृहाण परमेश्वरि ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा पुष्पमालां समर्पयामि )



१५. वस्त्र :- इस क्रिया में माता को वस्त्र समर्पित किये जाते हैं ( एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि वस्त्रों कि लम्बाई १२ अंगुल से कम न हो - प्रथम दिन कि पूजा में काले वस्त्र समर्पित किये जाने चाहिए तत्पश्चात [ मौली धागा जिसे प्रायः पुरोहित रक्षा सूत्र के रूप में यजमान के हाथ में बांधते हैं वह चढ़ाया जा सकता है लेकिन लम्बाई १२ अंगुल ही होगी )

. ॐ तंतु संतान संयुक्तं कला कौशल कल्पितं
सर्वांगाभरण श्रेष्ठं वसनं परिधीयताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा प्रथम वस्त्रं समर्पयामि )


. ॐ यामाश्रित्य महादेवि जगत्संहारकः सदा
तस्यै ते परमेशान्यै कल्पयाम्युत्रीयकम ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा द्वितीय वस्त्रं समर्पयामि )




१५. धूप :- इस क्रिया में सुगन्धित धुप समर्पित करनी है-

ॐ गुग्गुलम घृत संयुक्तं नाना भक्ष्यैश्च संयुतम
दशांग ग्रसताम धूपम् कालिके देवि नमोस्तुते ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा धूपं समर्पयामि )



१६. दीप :- इस क्रिया में शुद्ध घी से निर्मित दीपक समर्पित करना है जो कपास कि रुई से बनी बत्तियों से निर्मित हो-

ॐ मार्तण्ड मंडळांतस्थ चन्द्र बिंबाग्नि तेजसाम्
निधानं देवि कालिके दीपोअयं निर्मितस्तव भक्तितः।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा दीपं दर्शयामि )




१७. इत्र :- इस क्रिया में माता को इत्र / सुगन्धित सेंट समर्पित करना है-

ॐ परमानन्द सौरभ्यम् परिपूर्णं दिगम्बरम्
गृहाण सौरभम् दिव्यं कृपया जगदम्बिके ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा सुगन्धित द्रव्यं समर्पयामि )



१८. कर्पूर दीप :- इस क्रिया में माँ को कर्पूर का दीपक जलाकर समर्पित करना है-

ॐ त्वम् चन्द्र सूर्य ज्योतिषं विद्युद्गन्योस्तथैव च
त्वमेव जगतां ज्योतिदीपोअयं प्रतिगृह्यताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा कर्पूर दीपम दर्शयामि )



१९. नैवेद्य :- इस क्रिया में माता को फल - फूल या भोजन समर्पित करते हैं भोजन कम से कम इतनी मात्रा में हो जो एक आदमी के खाने के लिए पर्याप्त हो बाकि सारा कुछ सामर्थ्यानुसार )

ॐ दिव्यांन्नरस संयुक्तं नानाभक्षैश्च संयुतम
चौष्यपेय समायुक्तमन्नं देवि गृहाण में ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा नैवेद्यं समर्पयामि )



२०. खीर :- इस क्रिया में ढूध से निर्मित खीर चढ़ाएं-

ॐ गव्यसर्पि पयोयुक्तम नाना मधुर मिश्रितम्
निवेदितम् मया भक्त्या परमान्नं प्रगृह्यताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा दुग्ध खीरम समर्पयामि )



२१. मोदक :- इस क्रिया में माँ को लड्डू समर्पित करने हैं-

ॐ मोदकं स्वादु रुचिरं करपुरादिभिरणवितं
मिश्र नानाविधैर्द्रुव्यै प्रति ग्रह्यशु भुज्यतां ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा मोदकं समर्पयामि )



२२. फल :- इस क्रिया में माता को ऋतु फल समर्पित करने होते हैं-

ॐ फल मूलानि सर्वाणि ग्राम्यांअरण्यानि यानि च
नानाविधि सुंगंधीनि गृहाण देवि ममाचिरम ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा ऋतुफलं समर्पयामि )



२३. जल :- इस क्रिया में खान - पान के पश्चात् अब माता को जल समर्पित करें-

ॐ पानीयं शीतलं स्वच्छं कर्पूरादि सुवासितम्
भोजने तृप्ति कृद्य् स्मात कृपया प्रतिगृह्यतां ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा जलम समर्पयामि )



२४. करोद्वर्तन जल :- इस क्रिया में माता को हाथ धोने के लिए जल प्रदान करें-

ॐ कर्पूरादीनिद्रव्याणि सुगन्धीनि महेश्वरि
गृहाण जगतां नाथे करोद्वर्तन हेतवे ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा करोद्वर्तन जलम समर्पयामि )



२५. आचमन :- इस क्रिया में माता को पुनः आचमन करवाएं-

ॐ अमोदवस्तु सुरभिकृतमेत्तदनुत्तमम्
गृह्णाचमनीयम तवं माया भक्त्या निवेदितम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा पुनराचमनीयम् समर्पयामि )



२६. ताम्बूल :- इस क्रिया में माता को सुगन्धित पान समर्पित करें-

ॐ पुन्गीफलम महादिव्यम नागवल्ली दलैर्युतम्
कर्पूरैल्लास समायुक्तं ताम्बूल प्रतिगृह्यताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा ताम्बूलं समर्पयामि )



२७. काजल :- माता को काजल समर्पित करें-

ॐ स्निग्धमुष्णम हृद्यतमं दृशां शोभाकरम तव
गृहीत्वा कज्जलं सद्यो नेत्रान्यांजय कालिके ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा कज्जलं समर्पयामि )




२८. महावर :- इस क्रिया में माँ को लाला रंग का महावर समर्पित करते हैं ( लाल रंग एवं पानी का मिश्रण जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पैरों में लगाती हैं )

ॐ चलतपदाम्भोजनस्वर द्युतिकारि मनोहरम
अलकत्कमिदं देवि मया दत्तं प्रगृह्यताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा महावरम समर्पयामि )



२९. चामर :- इस क्रिया में माँ को चामर / पंखा ढलना होता है-

ॐ चामरं चमरी पुच्छं हेमदण्ड समन्वितम्
मायार्पितं राजचिन्ह चामरं प्रतिगृह्यताम् ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा चामरं समर्पयामि )



३० . घंटा वाद्यम् :- इस क्रिया में माँ के सामने घंटा / घंटी बजानी होती है ( यह ध्वनि आपके घर और आपसे सभी नकारात्मक शक्तियों को दूर करती है एवं आपके मन में प्रसन्नता और हर्ष को जन्म देती है )

ॐ यथा भीषयसे दैत्यान् यथा पूरयसेअसुरम
तां घंटा सम्प्रयच्छामि महिषधिनी प्रसीद में ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा घंटा वाद्यं समर्पयामि )



३१. दक्षिणा :- इस क्रिया में माँ को दक्षिणा धन समर्पित किया जाता है - ( जो कि सामर्थ्यानुसार है )

ॐ काञ्चनं रजतोपेतं नानारत्न समन्वितं
दक्षिणार्थम् च देवेशि गृहाण त्वं नमोस्तुते ।

( क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरी स्वाहा आसनं समर्पयामि )




३३. पुष्पांजलि :-

ॐ काली काली भद्रकाली कालिके पाप नाशिनी
काली कराली निष्क्रान्ते भद्रकाल्यै तवनमोस्तुते ।

ॐ उत्तिष्ठ देवी चामुण्डे शुभां पूजा प्रगृह्य में
कुरुष्व मम कल्याणमस्टाभि शक्तिभिः सह
भुत प्रेत पिशाचेभ्यो रक्षोभ्यश्च महेश्वरि
देवेभ्यो मानुषोभ्योश्च भयेभ्यो रक्ष मा सदा
सर्वदेवमयीं देवीं सर्व रोगभयापहाम
ब्रह्मेश विष्णु नमिताम् प्रणमामि सदा उमां
आय़ुर्ददातु में भद्रकाल्यै पुत्रानादि सदा शिवा
अर्थ कामो महामाया विभवं सर्व मङ्गला

क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं भद्रकाल्यै क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं परमेश्वरि पुष्पांजलिं समर्पयामि




३४. नीराजन :- इस क्रिया में पुनः माँ कि प्राथमिक आरती उतारते हैं जिसमे सिर्फ कर्पूर का प्रयोग होता है-

ॐ कर्पूरवर्ति संयुक्तं वहयिना दीपितंचयत
नीराजनं च देवेशि गृह्यतां जगदम्बिके ।



३५. क्षमा प्रार्थना :-

ॐ प्रार्थयामि महामाये यत्किञ्चित स्खलितम् मम
क्षम्यतां तज्जगन्मातः कालिके देवी नमोस्तुते
ॐ विधिहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं यदरचितम्
पुर्णम्भवतु तत्सर्वं त्वप्रसादान्महेश्वरी
शक्नुवन्ति न ते पूजां कर्तुं ब्रह्मदयः सुराः
अहं किं वा करिष्यामि मृत्युर्धर्मा नरोअल्पधिः
न जाने अहं स्वरुप ते न शरीरं न वा गुणान्
एकामेव ही जानामि भक्तिं त्वचर्णाबजयोः।





३६. आरती :- इस क्रिया में माता कि आरती उतारते हैं और यह चरण आपकी उस काल कि साधना के समापन का प्रतीक है -( इसके लिए अलग से कोई आरती जलने कि कोई जरुरत नहीं है आप उसी दीपक का उपयोग करेंगे जो आपने पूजा के प्रारम्भ में घी का दीपक जलाया था )



विशेष:-जिस तरहा से पुजन दिया है उसी तरहा से करके लाभ उठाये और यह पुजन सामान्य पुजन नही है,यह तांत्रोत्क "क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं" बीज मंत्र से युक्त माता भद्रकाली पुजन है।






 Pujn Bhadrakali.

Mata Bhadrakali for its devotees, but devotees extremely mild nature of the enemy is the second of the season. Bhadrakali achieve success in every area of ​​Life of GK Pujn and would destroy all obstacles. My own experience, "I also Bhadrakali for any Pidit Pujn Pidit then I'll have seen the end Pida" Ashta Kali also pleased with the Pujn is attained.

Mata Bhadrakali entire ritual worship of the black law giving with Hu

note:

Mahameg Prban Krishnvstrosidharinim goddess.

Llzzihwan Gordnshtron Hsnmukim Kotrakshin.

Nagharltopetan Sekharam Cndraarddhkrit.

Dyan Likntin Jtamekan Pibm Lelihanasvan.

Snake Yjtropvitadagi Nisedusim Nagsyya.

Ptrrchasnmundsnyuktn Mahodrim vanamala.

Shstrfn Shirsopri Snyuktmnantn.

Cturdikshu Nagfna Bdrakalikam Veshtitan.

Takshak Srprajen Bhusitam Wamkdakn.

Eternal Nagrajen Kdaknm Kritdkshin.

Nagen Rsnahar Kkpitan Nupuram gems.

Wame Shiva Swrupan Watsrupakm Ttkalpitn.

Dvibhujan Nagyjtropvitinim Cintyeddetnin.

Shruti Mnditam Nrdeh Smabddh Helix.

Prasnnvdnan Shivmohinim Sumyan.

Atthasan Sadkabishtdayinim Mahabiman.

Flower dedication: -

Deveshi devotion Sulbe family Smnvite

Yawattwan Pujayishyami Tavddevi Sthira May.

Hello

Strunashkre Devi! All Samptkre Shube

All Devshute! Bdrakalike! Twan Nmamyhm.

1. Asana: - The first day of the mother in the worship of black cloth / black painted mango wood dedicated to the throne and mother to sit on her mother then again following the steps each day to chant Speaking The floral / intact dedicated a

Asnan Baswrn Tudagn Manglyn Srwmngle

Bjsw Jagtan Prasid Jagdishhwari Mata.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Asnan Smrpyami Hrin)

2. Pady: - the action of the soft and perfumed water wash stage and so far have come from the mother to think upon your dedication and Pady mother took her away to the ways in which labor are-

Gangadi Sliladharn Tirthn Mntrabhimntrim

Hrn illusion journey away Padyn Grihytan Ttprati.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Padyn Smrpyami Hrin)

3. Udhwartn: - The action at the feet of the mother aromatic / sesame oil are dedicated

Sesame rice flower Kush Snyuktn Smnvitn

Sugandm fruit in Grihan Snyuktnmrdhy goddess.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin Hrin parameshwari Udhwartn Taln Smrpyami)

4. Rinse: - the action returned to the mother or the rinse water from Acmni offer (remember that water to dedicate a statue of the order and that the water drainage system that is self-explanatory, but if you can then install the paper's picture Put a pot in front of the painting is done and all actions related to water and water poured into the vessel Go)

Snanadik Vidhayapi usually Shuddhikhapyte

Idn Acmniyn Kalike goddess Prgrihytam bones.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Acmniym Smrpyami Hrin)

5. Bath: - the action made by the aromatic substances from water bath, go (in water perfumes, camphor, sesame, grass and other items to make your affordability or convenience if mixed ability is not always enough water is also dedicated to the devotion Be)

Kmapः Prithivi Cav Jyotisn Wayurev f

Public Snsmriti Matren Snapyamyham Warina.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Snanan Nivedayami Hrin)

6. Mdhuprk: - in this action (the first day of mixed ghee (purified cow's milk, curd, ghee, sugar, honey) at other times it is better if the system can be set up, otherwise we could just honey

Mdhuprk Mahadevi Brhmddhe fact Kalpitn

Or on Niveditm Bktya Giriputrike Grihan.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Mdhuprkn Smrpyami Hrin)

Specifically: - Note sandalwood or any thing of vermilion on the forehead dedicated to surrender, do not mother.

7. Sandal: - The action in a dedicated white Sandal

Mlayancl Sambhutn Nana smell Smnvitn

Shitln Bhulamodm Grihytamidn Chandm.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Chandnan Smrpyami Hrin)

8. Sandal blood - the blood of the mother in the action / red sandal dedicated a

Ruktanulepanm Devi Self Prkashitn Dewya

Td Grihan Mahabage Shubn Nmoshute Dehi.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin I am Bdrakalya Hrin Hrin parameshwari destroying blood Chandnan Smrpyami)

9. Weeping: - the action a dedicated mother vermilion

Sindurn Srwsadhveenam Bhusnay Vinirmitm

Grihan in Prychc Bhusnani Devi grant.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Sindurn Smrpyami Hrin)

10. Crocus sativus: - the action a devoted mother Crocus sativus

Jpapushp Prbm Rmyn female ferret Vibhusnm

Bhashhwarm in Prgrihy Duttn Kunkumn Rktn Devi.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Kunkumn Smrpyami Hrin)

11. Intact: - intact rice that are using black tinted Hon-

Full Akshtn Dhanyjm Devi Brhmna Nirmitn

Prannd Srwbhutanan Grihan Shube grant.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Akshtn Smrpyami Hrin)

12. Flower: - Parents of a dedicated flower in stages (Fulmalaon When choosing flowers and remember that, when you get black roses red roses would be appropriate but not so great if you are a local or Bajariy according to availability Use the same way)

Cltprimlamodmttali Order Snkulm

Anandnandnodbhutm Kalikaya Namah Kusumn.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Pushpan Smrpyami Hrin)

13. Vilvptr: - at the feet of parents dedicated to Bilvptr (somewhere in nowhere mentions that goddess worship Bilvptr is not used in this case your public / local circulation Use)

Amritodbvm Srivrikshn Shankrsw Sadapriym

All Caryarth Siddhye Prychchhami Pvitrn TE.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Bilvptrn Smrpyami Hrin)

14. Garland: - in the action dedicated a wreath of flowers to mother

Malan Flower Flower Nana Vichitradhyan Susobtam

Prychchhami always Bdrae Prmeshwari Grihan.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Pushpamalan Smrpyami Hrin)

15. Clothing: - the action dedicated to the mother are Textiles (one must bear in mind that fabrics that finger length is not less than 12 - the first day in the black robes that worship should be devoted thereafter [Molly yarn protect the priest often As he put it in the hands of formula Yjman can be plated, but the length will be 12 fingers)

a . Fiber arts skills Kalpitn children Snyuktn

Srwangabrn Sreshtn Pridhiytam Vsnan.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my first Vstrn Smrpyami parameshwari Hrin Hrin)

B . Yamasrity Mahadevi ever Jagtsnhark

Te Tsya Kalpyamyutriykm Prmeshanya.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin I am Bdrakalya Hrin Hrin parameshwari destroyed Vstrn Smrpyami II)

15. Sunshine: - the action dedicated to the fragrant incense Forms

Guggulm grease Snyuktn Nana Bcshyashc Snyutm

Dshang Grsatam Dhupm Kalike Nmoshute Devi.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Dhupan Smrpyami Hrin)

16. Deep: - in the action dedicated to pure ghee lamp is made of cotton from the cotton that was produced by lights Ho

Martanda Mondlaantsth Chandra Binbagni Tejasam

Nidhanan Devi Kalike Deepoayn Bktita Nirmitstw.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Dipan Drshyami Hrin)

17. Perfume: - the action of the mother perfume / aromatic cents to dedicate Forms

Surbyamr ecstasy Pripuarnn Digmberm

Please Diwyn Jagdmbike Grihan Surbm.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin I am Bdrakalya Hrin Hrin parameshwari destroyed fragrant Drawyn Smrpyami)

18. Camphor lamp: - The action of camphor in mother-to-lamp lighting to dedicate

Twm Moon Sun Jyotisn Vidyudgnyostthav f

Twmev Jagtan Pratigrihytam Jyotideepoayn.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin I am Bdrakalya Hrin Hrin parameshwari Deepam Drshyami destroyed camphor)

1 9. Oblation: - the action of the mother fruit - flowers or food dedicate at least the same amount of food which is enough for a man to eat anything else all Samrtheanusar)

Diwyannnrs Snyuktn Nanabkshashc Snyutm

Chaushypey in Smayuktmnnan Grihan Devi.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Navedyn Smrpyami Hrin)

20. Heel: - This action made by Dud Heel Cdhaan-

Nana sweet Misritm Gwysrpi Pyoyuktm

Or on Niveditm bhaktya Prgrihytam Prmannan.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin I am Bdrakalya Hrin Hrin parameshwari destroyed Kirm Smrpyami milk)

21. Modak: - The action devoted mother are sweet

Modkan palatable Rucirn Krpuradibhirnvitn

Alloy Nanavidhardrauwya Bhujytan per Grhyashu.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Modkan Smrpyami Hrin)

22. Fruit: - the action dedicated to the fruit season, ie the mother

Fruit Mulani Srwani Gramyanarnyani ie f

Nanavidhi Sungandhini Grihan Mmacirm Devi.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Hritufln Smrpyami Hrin)

23. Water: - Mine in this action - after drinking water to mother now devoted a

Paniyn Shitln Swchcn Krpuradi Suwasitm

Please Smat Kridyr Pratigrihytan dining satiety.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Jhajjar Smrpyami Hrin)

24. Krodhwartn water: - This function provides water to scrub a mother

Krpuradinidrawyani Sugndhini Maheshwari

Grihan Jagtan Krodhwartn Hetve Nathe.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin Hrin parameshwari Krodhwartn Jhajjar Smrpyami)

25. Rinse: - the re-rinse Krwaan- mother in action

Amodvshu Surbhikritmettdnuttmm

Grihhnacmniym Twn bhaktya Niveditm Maya.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Punracmniym Smrpyami Hrin)

26. Betel: - in the action dedicated to the mother a fragrant drink

Pungiflm Mahadivyam Nagavlli Dlaryutm

Krpurallas Smayuktn Pratigrihytam betel.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Tambuln Smrpyami Hrin)

27. Mascara: - a dedicated mother Mascara

Snigdmushnam Hridytmn Drishan fact Sobakrm

Grihitwa Kzzln Sdyo Kalike Netranyanjay.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Kzzln Smrpyami Hrin)

28. Rouge: - the action dedicated to the mother Lala color rouge (red and mix of water in the rural areas, women are put in feet)

Cltpdambhojnswr Dyutikari Mnohrm

Devi or on Alktkmidn Prgrihytam Duttn.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Mhowrm Smrpyami Hrin)

2 9. Corymb: - The action corymb mother / fan to conform Forms

Chamrn chummery Puchcn Hemdnd Smnvitm

Mayarpitn Chamrn Pratigrihytam diadem.

(I am a Hrin Hrin Krin Krin Krin Krin Krin Krin Bdrakalya I destroyed my Hrin parameshwari Chamrn Smrpyami Hrin)

30. H Wadyamr: - The action against the mother hour / bell is ringing (the sound of your home and that you remove all negative energies and happiness and joy in your mind breeds)

As such Puryseasurm Bisyse Datyan

Tan hour Samprychchhami Mahisdini in Prasid.

































आदेश......